आज दिनाक26 अक्टूबर 2021 को एटा के विकास खण्ड अलीगंज में श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमकों के वच्चो को 24 साइकिलों का वितरण माननीय विधायक अलीगंज के द्वारा किया गया
माननीय विधायक जी ने तमाम केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में श्रमकों को जानकारी दी
इस अबसर पर DPRO एटा व खण्ड विकास अधिकारी अलीगंज व व्लाक प्रमुख अलीगंज श्रम प्रवर्तन अधिकारी यादवेन्द्र विक्रम व राजेन्द्र कुमार
दीपेंद्र कुमार शर्मा बाबू श्रम विभाग व सहायक शर्मेन्द्र कुमार ,मुनेश कुमार ,धर्म सिंह ,आदि मौजूद रहे जिन्होंने क्रमश निर्माण श्रमकों के वच्चो को विधायक द्वारा 24 साइकिलों का वितरण किया गया
इसी क्रम में सरकार द्वारा Eश्रम कार्ड 150 बनाये गए जिसमे 10 निर्माण सर्मको को E श्रम कार्ड का भी विधायक जी द्वारा किया गया
व्यूरो रिपोर्ट
प्रवीण कुमार जिला संबाददाता AMB न्यूज़ एटा