उत्तर प्रदेश जिला एटा में आज भीम आर्मी की बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि रहे निवेश बौद्ध जी जिसमें भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष मनोहर सिंह को जिलाध्यक्ष का पद ग्रहण कराया गया उनके साथ तमाम साथियों ने भीम आर्मी की सदस्यता ली नगर अध्यक्ष विक्की वाल्मीकि मौजूद रहे अनूप बौद्ध जी वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे विधानसभा महासचिव भानु राणा रवि सागर आशीष सागर समीर यादव दिलीप गौतम परवेज अहमद साहिल खान डॉन बाल्मीकि अभय कश्यप जितेंद्र भास्कर तमाम साथियों ने सदस्यता ली एटा जिला के तमाम बुद्धिजीवी मौजूद रहे
रिपोर्ट amb live न्यूज़ एटा