एटा जिला के जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी बैठक संपन्न और क्रेडिट आउट रीच प्रोग्राम कल
आज दिनांक 26.10.2021 को जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में DCC बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे जिलाधिकारी महोदय द्वारा 15 नवम्बर तक सभी ऋण योजनाओ में स्वीकृति ऋण वितरण और सभी लम्बित ऋण पत्रवालियो में स्वीकृति प्रदान कर दी जाए । प्रत्येक ऋण प्रार्थना पत्र बार व्रस्पति रूप से चर्चा करके गलती पाए जाने पर कठोर निर्देश दिए जायेंगे ।
जिलाधिकारी महोदय ने सभी बैंको के जिला संयोजकों को सभी योजनाओ में शत प्रतिशत लक्ष्य नवंबर माह तक प्राप्त करना है
उन्होंने एनआरएलएम द्वारा बनाए गए समूहों को शत प्रतिशत समूहों को क्रेडिट लिंकेज के तहत सीसीएल प्रदान करना है ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री डा. अवधेश वाजपेई , उपायुक्त एनआरएलएम प्रतिमा निमेष , जीएमडीआईसी श्री बांके लाल , अग्रणी जिला मंडल प्रबंधक श्री वीरेन्द्र सिंह , सभी बैंको के जिला संयोजक और सभी सम्बंधित विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थिति थे ।