Amb न्यूज़ एटा
गाँव मनशुख पुर थाना रिजोर जिलां एटा के अरविंद कुमार 35 वर्षीय नामक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो ने से मृत्यु हो गयी
पूरा मामला थाना रिजोर के अंतर्गत गाँव मनसुखपुर के 35 वर्षी अरविंद अपने दोस्तो के साथ 20 अक्टूबर साम 6 बजे नेजा चढ़ाने टीला माता मंदिर पाढम जिलां फिरोजाबाद ट्रैक्टर से गया हुआ था रास्ते मे पता नही कैसे गिर गया और ट्रेक्टर में बैठे अन्य साथियों को नही पता चला सूत्रों से पता चला है कि म्रतक के घर पर थाना रिजोर पुलिस का फोन आया था रात लग भग 3 बजे तब बॉडी की पहचान अरविंद नामक व्यक्ति की घर बालो ने पहचान कर पायी fir अज्ञात के रूप में करा कर बॉडी का pm होकर घर ले आये
कुछ लोगो का कहना है कि नेजा चढ़ाने रिंकू कुमार पुत्र राम सिंह गाँव लोकसपुर थाना सकीट जिलां एटा के घर से गया था और म्रतक अरविन्द व रिंकू की दोस्ती थी फिलहाल मौत का क्या कारण रहा है पता नही चल सका है
व्यरो रिपोर्ट
प्रवीन कुमार जिलां संबाददाता amb न्यूज़ एटा
नितिन कुमार कैमरा मेन amb न्यूज़ एटा