Amb news etah
थाना मिरहची पुलिस को मिली सफलता वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार जनपद में कानून ब्यवस्था व अपराधियों पर नियंत्रड बनाए रखने के उद्देश्य से ssp एटा उदयशंकर सिंह के निर्देशन मैं वंचित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मिरहची पुलिस द्वारा दो वारंटी मिली जानकारी अनुसार अवनेश पुत्र सुरेश पल गांव नगला गंगाराम थाना मिरहची एटा तथा शिवसिंह पुत्र सुरेश पाल निवाशी जारथल थाना मिरहची को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
व्यूरो रिपोर्ट
प्रवीण कुमार
जिला संवाददाता
Amb न्यूज़ एटा