एटा न्यूज़ गाँव उमेदपुर रिजोर में एक महिला का चारा काटते समय हुआ दर्दनाक हादसा हुई मौत

2021-10-01 09:49:39 Crime

Amb न्यूज़ एटा

गाँव उमेदपुर रिजोर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमे आशारानी पत्नी शिवनंदन उम्र करीब 55 वर्ष की मौत हो गयी मिली जानकारी के अनुसार चारा काटते समय सुबह लगभग 7 बजे भैसों के लिए इन्जन से चारा काटते समय म्रतक की साड़ी इंजन और मसीन में फस गयी जिससे म्रतक नीचे गिर गयी और उनका सिर कट गया साथ मे एक बाय भी कट गयी जब तक उन्हें घर बालो ने देखा तब तक उनकी मृत्यू हो चुकी थी परिवार बालो का रो रो के बुरा हाल है
आपको बताते चले रोज की तरह आज भी सुबह सुबह शिवननन्द सिंह व उनकी पत्नी आशारानी के साथ भैसों के लिए इंजन से चारा काट रहे थे शिवननन्द मसीन में चारे की मोख लगा रहे थे और उनकी पत्नी इंजन की स्पीड कम कर रही थी तभी अचानक उनकी साड़ी पटा से उलझ गयी और उनका सिर व बाय इंजन पर चल रहे पटा में फस गया  और सिर व बाय दोनों कट गये जब मृतका के पति ने देखा और इंजन बन्द किया तब तक आशारानी की मृत्यू हो चुकी थी 
शिवनंदन बुरी तरह चिल्लाने लगे तभी गाँव बाले आये और देखा तो उनकी पत्नी का आधा सिर कटा हुआ पड़ा था और एक भुजा भी आधी कटी हुई थी  ओर बह दम तोड़ चुकी थी इस तरह हुई उमेदपुर में एक महिला की मृत्यु परिवार बालो का रो रो के बुरा हाल है
 व्यरो रिपोर्ट 
प्रवीन कुमार जिला संबाददाता amb लाइव न्यूज़ एटा 

कैमरा मेन नितिन कुमार amb न्यूज़ एटा

Adsence

Related Post

Adsence