आज गाँव दोदलपुर सकीट में एक महिला ने लगाई फाँसी पूरा मामला गाँव दोदलपुर सकीट जिला एटा का है
आमोद कुमार पुत्र श्री प्रेमचंद की पत्नी नीतू ने आज सुबह अपने घर मे फाँसी लगा ली परिवार बालो ने महिला को फंदे से उतार कर जिला चिकिसालय ले गए जहाँ डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया और अपने घर ले आये लड़की का मायका बेबर के पास नगला छटी जिलां मैनपुरी में बताया जा रहा है महिला के परिवार बाले आ चुके है पिता प्रमोद ने बताया कि फाँसी का कारण था कि लड़का आमोद किसी लड़की से प्रेम संबंध होने के कारण मेरी लड़की ने फांसी लगाई है लड़का किसी लड़की से बहुत बात करता था जिससे नाराज होकर फाँसी लगा कर अपनी जान दे दी परिवार बालो ने इस मामले की जानकारी पहले दी जा चुकी थी और लड़का को भी बहुत समझा जा चुका है पर उस पर कोइ फर्क नही पड़ा और मेरी लड़की ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली परिवार बालो के द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी इस मौके पर इन्स्पेक्टर सुरेश काढेरिया व सीओ कमलेश व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे ओर घर पर रखी बॉडी का pm हेतू जिलां चिकिसालय भेज दिया