सकीट
नगर के मुख्य बाजार में भारतीय स्टेट बैंक के समीप सरोज त्रिपाठी पत्नी रमेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा बनाये जा रहे मार्केट के लिए बेशमेन्ट में मिट्टी की ढाय गिरने से चार मजदूर दब गए जिसमे तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जबकि एक मजदूर को बड़ी मसक्कत के बाद करीब दो घण्टों के बाद निकाला जा सका जिसकी मौत हो गई
कस्बा के मुख्य बाजार में भारतीय स्टेट बैंक के समीप पिता की विरासत में मिली जायदात पर सरोज त्रिपाठी पत्नी रमेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा मार्केट के लिए दुकाने बनाये जाने को बेशमेन्ट बनवाया जारहा है।जिसकी नींव का निर्माण करते समय करीब तीस फीट ऊंची मिट्टी की ढाय गिर गई जिसमें चार लोग दब गए।मिट्टी में दबने से तीन मजदूर गंभीर रूप घायल हो गए जबकि एक मजदूर नगर के लोगों द्वारा काफी समय बाद निकाला जा सका।सकीट पुलिस द्वारा सभी एमबोलेन्स द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया,जिसमे एक मजदूर राम पाल पुत्र स्व. श्री गोपाल करीब (45)मोहल्ला उरहना थाना व पोस्ट सकीट की मौत हो गई जबकि दीपक पुत्र उदयवीर,अंकुल पुत्र होरी लाल,महीपाल पुत्र भूपाल गम्भीर रूप से गंभीर बनी हुई है सभी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
व्यरो रिपोर्ट amb न्यूज़ एटा