काम करते समय एक मजदूर की दर्दनाक मौत सकीट एटा का मममला

2021-09-08 13:46:16 Crime

सकीट
    नगर के मुख्य बाजार में भारतीय स्टेट बैंक के समीप सरोज त्रिपाठी पत्नी रमेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा बनाये जा रहे मार्केट  के लिए बेशमेन्ट में मिट्टी की ढाय गिरने से चार मजदूर दब गए जिसमे तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जबकि एक मजदूर को बड़ी मसक्कत के बाद करीब दो घण्टों के बाद निकाला जा सका जिसकी मौत हो गई
   कस्बा के मुख्य बाजार में भारतीय स्टेट बैंक के समीप पिता की विरासत में मिली जायदात पर सरोज त्रिपाठी पत्नी रमेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा मार्केट के लिए दुकाने बनाये जाने को बेशमेन्ट बनवाया जारहा है।जिसकी नींव का निर्माण करते समय करीब तीस फीट ऊंची मिट्टी की ढाय गिर गई जिसमें चार लोग दब गए।मिट्टी में दबने से तीन मजदूर गंभीर रूप घायल हो गए जबकि एक मजदूर नगर के लोगों द्वारा काफी समय बाद निकाला जा सका।सकीट पुलिस द्वारा सभी एमबोलेन्स द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया,जिसमे एक मजदूर राम पाल पुत्र स्व. श्री गोपाल करीब (45)मोहल्ला उरहना थाना व पोस्ट सकीट की मौत हो गई जबकि दीपक पुत्र उदयवीर,अंकुल पुत्र होरी लाल,महीपाल पुत्र भूपाल गम्भीर रूप से गंभीर बनी हुई है सभी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
व्यरो रिपोर्ट amb न्यूज़ एटा

Adsence

Related Post

Adsence