सकीट में काम करते समय एक मजदूर की हुई दर्दनाक मौत

2021-09-08 13:38:55 Crime

सकीट एटा 
मिली जानकारी के अनुसार सकीट कस्बा के मोहल्ला उरेना में  एक मजदूर की हुई दर्दनाक मौत 
म्रतक रामपाल पुत्र श्री गोपाल निवासी मोहल्ला उरेहना सकीट एटा की मिटटी की डाय गिरने से हुई मौत 
म्रतक सकीट कशबा में (मजदूरी) का काम  मकान बनाने का काम करता था रोज की तरह आज भी काम कर रहा था काम करते समय अचानक मिटटी की डाय गिर गयी जिसमे म्रतक सहित 4 मजदूर दव गए इसकी सूचना पुलिस को दी गयी पुलिस मौके पर पहुची ओर खुदाई शुरू की गई जिसमें तीन मजदूरो को लग भग ठीक  निकाल लिया गया परंतु रामपाल को बहुत मुश्किल से निकाल पाए और बह ज्यादा नीचे दवे होने के कारण रामपाल को जीवित न निकाल सके बह मिटटी में ज्यादा नीचे दवे होने के कारण समय ज्यादा लग गया लोगो का कहना है कि रामपाल की मृत्यू दम घुटने की बजय से हुई है 
पुलिस ने बॉडी को जिला अस्पताल में pm के लिए भेज दिया गया है परिवार का रो रो कर बुरा हाल है 
 व्यूरो
रिपोर्ट 
Amb न्यूज़ एटा

Adsence

Related Post

Adsence