सकीट एटा
मिली जानकारी के अनुसार सकीट कस्बा के मोहल्ला उरेना में एक मजदूर की हुई दर्दनाक मौत
म्रतक रामपाल पुत्र श्री गोपाल निवासी मोहल्ला उरेहना सकीट एटा की मिटटी की डाय गिरने से हुई मौत
म्रतक सकीट कशबा में (मजदूरी) का काम मकान बनाने का काम करता था रोज की तरह आज भी काम कर रहा था काम करते समय अचानक मिटटी की डाय गिर गयी जिसमे म्रतक सहित 4 मजदूर दव गए इसकी सूचना पुलिस को दी गयी पुलिस मौके पर पहुची ओर खुदाई शुरू की गई जिसमें तीन मजदूरो को लग भग ठीक निकाल लिया गया परंतु रामपाल को बहुत मुश्किल से निकाल पाए और बह ज्यादा नीचे दवे होने के कारण रामपाल को जीवित न निकाल सके बह मिटटी में ज्यादा नीचे दवे होने के कारण समय ज्यादा लग गया लोगो का कहना है कि रामपाल की मृत्यू दम घुटने की बजय से हुई है
पुलिस ने बॉडी को जिला अस्पताल में pm के लिए भेज दिया गया है परिवार का रो रो कर बुरा हाल है
व्यूरो
रिपोर्ट
Amb न्यूज़ एटा