*हजारा नहर पुल पर खड़े होकर लड़की नहर में कूदी
*लड़की के छलांग लगाते ही वहां मौजूद दो गोताखोर रविंद्र कुमार और जुगेंद्र कुमार तैयार हो गए ओर दोनों ने नहर में छलांग लगाकर नहर में डूब रही लड़की को निकाला सकुशल बाहर निकाल लाये
लड़की के पिता ने व अन्य लोगो ने बताया कि भाई के साथ हुए झगड़े से नाराज होकर नहर में लगा दी छलांग
उन्होंने यह भी बताया कि लड़की की मानसिक स्थिति ठीक ना होने के कारण लड़की का चल रहा है आगरा में इलाज
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला आगरा रोड स्थित हजारा नहर का बताया जा रहा है
लड़की का नाम कुमारी सीमा पुत्री सुमेर सिंह निवासी रुस्तम गढ़ थाना निधौली कला जिलां एटा उम्र 16 वर्ष बताई गई है फिलहाल बालिका पूर्ण रूप से सही है
रिपोर्ट amb न्यूज़ एटा