एटा मे पंचतीय राज विभाग मे तैनात सफाई कर्मचारी गंगा सिंह गांव दोदलपुर सकीट एटा का मूल निवासी है कर्मचारी की तैनाती ग्राम साऊआ पुर व्लाक सकीट जिला एटा में कार्यरत हे सफाई कर्मचारी गंगा सिंह 31/08/2021 को अपनी ड्यूटी साऊआ पूर में ड्यूटी के दौरान महिला ग्राम प्रधान से सफाई कर्मचारी ने प्रधान के यहां रखा सामान जेसे फावड़ा झाडू मगने पर महिला प्रधान ने मना करदेने पर कर्मचारी और प्रधान में कुछ नॉक झोंक हो गई कर्मचारी ने अपने ड्यूटी करके अपने घर चला आया सा म को प्रधान पति सफाई कर्मचारी के गांव दोदलपुर में जाके सफाई कर्मचारी ब एक अन्य व्यक्ति को अपने गांव लेजाकर सफाई कर्मचारी की पिटाई की जिससे सफाई कर्मचारी संघ ने एकत्रित होकर थाना सकीट में एफ आई आर दर्ज कराई सफाई कर्मचारी की प्रधान पति से सफाई कर्मचारी संघ में रोश बियाप्त है सफ़ाई कर्मचारी ने लिखायी रिपोर्ट