एटा के गाव दोदलपुर सकीट में चोरो ने की विजली के तारों की चोरी व निकाला ट्रांफॉर्मर का तेल किसान परेशान

2021-09-01 12:02:26 Crime

एटा न्यूज़ 
गाँव दोदलपुर सकीट में एक किसान के खेत पर लगी समर के ट्रांसफॉर्मर के तेल व तारो की चोरी करके  चोर फरार
मिली जानकारी के अनुसार नबीन कुमार  ग्राम दोदलपुर पोस्ट चपरई वलोक सकीट जिलां  एटा के खेत पर लगी समर के चोर तार काट के व ट्रांफॉर्मर का तेल निकाल के ले गए यह घटना समर स्वामी द्वारा बताया गया  रात लग भग 10 बजे से 4 बजे तक की घटना हो सकती हैं 
नबीन कुमार जब सुबह अपनी समर पर गए तो देख के उनके होश उड़ गए कुछ समय बाद विजली आ गयी तो गाब में बहुत बड़ा हादसा होने से वच गया तार काटने के बाद चोरो ने गलत तार जोड़ दिया जिससे गाँव मे दौड़ रही 11000 की लाइन फाल्ट करने लगी इससे गाँव बाले बहुत भयभीत है विजली विभाग बालो को सूचना सुबह सात बजे देदी गयी लेकिन समय पर  कोई नही आया लग भग 2 बजे आये 
अभी थाने में रिपोर्ट दर्ज नही हो सकी है
रिपोर्ट 
प्रवीन कुमार जिला संबाददाता amb न्यूज़ एटा 

 

Adsence

Related Post

Adsence