मलाबन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति तालाब में डूबा

2021-08-20 14:34:14 Crime

Amb न्यूज़ एटा 
एटा-मलावन थाना क्षेत्र के अंतगर्त गांव सौहार के तालाब में डूबा एक व्यक्ति 
तालाव में डूबे युवक का नाम पता उजीर सिंह कठेरिया उम्र 30 पुत्र अखिलेश निवासी ग्राम सोहार बताया जा रहा है,
कई घण्टे बीत जाने के बाद भी नही निकाल पाए गोताखोर उजीर सिंह कढेरिया को 
गोताखोरो को तालाव गहरा होने के कारण रेस्क्यू में हो रही परेशानी 

 Sdm सदर के द्वारा बताया गया है कि ndrf आगरा को आने के लिए सूचित कर दिया है ndrf की टीम आगरा से जल्दी आ जायेगी  
एसडीएम सदर अलंकार अग्निहोत्री, के साथ मलावन थाना प्रभारी पंकज मिश्रा, मय फोर्स के साथ मौके पर मौजूद,है 
व्यरो रिपोर्ट 
प्रवीन कुमार amb न्यूज़ एटा

Adsence

Related Post

Adsence